रामगढ़, 25 अप्रैल . रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में चुटूपालू घाटी में हो रही लगातार दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. साथ ही घाटी में लगाए गए स्ट्रीट लाइट को एक शो पीस की तरह ही बनाए जाने पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अगर लाइट लगी है तो उसे नियमित रूप से जलते रहना चाहिए. लेकिन अक्सर ऐसा होता है की लाइट आधी बंद होती है, आधी जलती है. कई बार पूरा घाटी अंधेरे में डूबा रहता है. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटी में लाइट हर हाल में पूरी रात जगमगाना चाहिए.
डीसी में बैठक के दौरान चुटूपालू घाटी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दूसरे उपाय करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि साइन बोर्ड की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए. साथ ही घाटी में प्रवेश करने वाले वाहनों का स्पीड कैसे कम हो इस पर भी कार्य करना आवश्यक है. घाटी में ओवर स्पीडिंग पर रोक लगाने, घाटी में हाई मास्क लाइट लगाने, सीसीटीवी कैमरे, वाहन जांच अभियान, जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, ब्लैक स्पॉट चिन्हित आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए.
बैठक के दौरान डीसी चंदन कुमार ने एक अनोखी पहल शुरू की. उन्होंने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा होने की संभावना है. लेकिन घायलों की मदद सिर्फ पुलिस और अधिकारी ही नहीं, आम नागरिक भी करते हैं. वैसे मददगारों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाएं, ताकि उनका जीवन बच सके.
एसपी अजय कुमार ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, जिससे हो रही दुर्घटनाओं को कम किया जा सके.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मीडिया का बड़ा एक्शन, अब न क्रिकेट मैच, न टीवी शो, न फिल्में
पूरी तरह से गंजे हो चुके व्यक्ति के भी जड़ो से नए बाल फूटने लगते है इस पत्ते के प्रयोग से ⤙
After Hyderabad Defeat, MS Dhoni Admits: “We Fell 15-20 Runs Short”
RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा! खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
ससुर ने रात भर अपनी बहू के साथ किया हलाला. मुस्लिम महिला हो गईं परेशान. वीडियो में दे डाली ये धमकी ⤙