Next Story
Newszop

परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में सीडीओ ने दिए कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश

Send Push

हरिद्वार, 27 मई . मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन, रोशनाबाद में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित हुई. बैठक में ग्रामोत्थान-रीप परियोजना समेत विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई और आगामी कार्यों के लिए ठोस दिशा-निर्देश जारी किए गए. सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों और टीमों को निर्देशित किया कि वे समस्त गतिविधियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा करें.

बैठक में ग्रामोत्थान-रीप परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, सहायक प्रबंधक, रुड़की विकासखंड की आस्था सीएलएफ के बीओडी सदस्य, एनआरएलएम व अन्य ब्लॉक स्तरीय टीमों ने भाग लिया.

बैठक के प्रमुख निर्णय एवं निर्देश:

7 जून तक सभी लाभार्थियों के बैंक ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी की जाए.

1 से 3 जून तक कुकीज निर्माण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए.

रुड़की ब्लॉक के सहायक खंड विकास अधिकारी एवं विकासखंड टीम को 30 मई तक भूमि की पहचान एवं आवंटन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.

साथ ही, उजाला सीएलएफ, खानपुर द्वारा स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट से सिंघाड़ा आटे की खरीद कर आस्था सीएलएफ द्वारा कुकीज निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने को कहा गया. यह भी निर्देशित किया गया कि शेयर धन का अधिकतम 40 प्रतिशत तक ही किसी गतिविधि में प्रयोग किया जाए.

इसी क्रम में बहादराबाद विकासखंड के स्वागत एवं अभिनंदन सीएलएफ के बीओडी सदस्यों तथा संबंधित ब्लॉक टीमों के साथ वेस्ट फ्लावर प्रबंधन परियोजना पर भी बैठक हुई. इस परियोजना के तहत मंदिरों व आयोजनों से एकत्र अपशिष्ट फूलों से अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं अन्य सजावटी उत्पाद तैयार किए जाएंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण और महिला स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा.

महिलाओं द्वारा फूल संग्रहण में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान हेतु त्वरित कदम उठाने का निर्देश दिया गया. बैठक में परियोजना की लागत, क्रियान्वयन योजना, समयसीमा एवं जिम्मेदारियां स्पष्ट की गईं. सभी प्रतिभागियों से सुझाव एवं फीडबैक भी लिया गया ताकि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now