—सरकार के फैसले को बताया ऐतिहासिक, मिठाई बांटी
वाराणसी, 01 मई . केंद्र सरकार द्वारा देश में जातीय जनगणना कराए जाने के निर्णय का भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र ने स्वागत किया है. गुरूवार को रोहनिया स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सरकार के निर्णय को ऐतिहासिक बता जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए इस फैसले के प्रति उनका आभार भी जताया.
प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रतीक रूप से उनके कट आउट को मिष्ठान खिलाया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि यह निर्णय सामाजिक न्याय, समानता और समावेश की दिशा में एक नया युग प्रारंभ करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने आज की सामाजिक संरचना और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आगामी जनगणना में जातीय जनगणना को शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की है, जो कि वंचित और पिछड़े वर्गों को नीति निर्माण के केंद्र में लाने का एक सार्थक प्रयास है.
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक असमानताओं को प्रामाणिक एवं पारदर्शी रूप से समझने और दूर करने में मदद मिलेगी. यह कदम समग्र विकास की भावना को सुदृढ़ करेगा और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प को मजबूत करेगा.
क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब उसने इस विषय पर केवल ‘कास्ट सर्वे’ कराकर जनता को गुमराह किया. जबकि मोदी सरकार ने इस विषय पर संवेदनशीलता और राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए जातीय जनगणना को वास्तविकता में बदलने का मार्ग प्रशस्त किया है.
कार्यक्रम में स्थानीय जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, अशोक चौरसिया, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, अनिल श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शुक्ला, संतोष सोलापुरकर, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, जे.पी. दुबे, डॉ. अशोक राय,दिनेश मौर्या, फौजदार शर्मा आदि शामिल रहे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी