राजगढ़, 5 मई . जिलेभर में पिछले दो दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने में आ रहा है, ब्यावरा शहर में सोमवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ करीब 30 मिनट तक झमाझम बारिश हुई, इससे पहले चली तेज आंधी से आंबा गांव में आयोजित शादी समारोह में लगा टेंट उड़ गया वहीं क्षेत्र में कई पेड़ टूट गए साथ ही केबल टूटने से विधुत व्यवस्था भी प्रभावित रही.
ब्यावरा, सुठालिया, मलावर, करनवास सहित अन्य क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ करीब आधा घंटा झमाझम बारिश हुई है. तेज हवाओं के चलने से ग्राम आंबा में शादी समारोह में लगा टेंट उड़ गया, हवा का रुख धीमा होने पर ग्रामीणों ने पाइपों को एकत्रित कर व्यवस्थित किया. मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है और 7 मई तक इसका असर जारी रहेगा. ग्रामीणों का कहना है कि तेज हवा से खेतों में रखा भूसा उड़ गया वहीं पेड़ धराशाई हो गए. तेज हवा के कारण शहर में कई जगह केबल टूट गई, जिससे बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई. हवा रुकने पर विधुत कंपनी के कर्मियों के द्वारा विधुत सप्लाई दुरस्त की गई.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
Astro Tips: इस दिन बाल-दाढ़ी कटवाने से धन-दौलत की कभी नहीं होती कमी.. फिर जीवन बन जाता है स्वर्ग 〥
रात के समय तुलसी क्यों नहीं तोड़नी चाहिए, जानें क्या कहता है शास्त्र, भगवान श्रीकृष्ण से भी है इसका सम्बन्ध 〥
किस्मत बदल देता है चांदी का छल्ला', भिखारी भी बन जाता है राजा, जाने इसे पहनने के लाभ 〥
शादीशुदा महिलाएं रोजाना करें ये काम, पति की बदल जाएगी किस्मत, घरेलू दुःख होंगे दूर 〥
नंदी के कानों में इस तरीके से कहिए अपनी बात, जल्दी पूरी होगी आपकी मनोकामना, मिलेगा मनोवांछित फल 〥