New Delhi, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर अपने पहले से निर्धारित 3 अक्टूबर के भारत बंद को स्थगित करने की घोषणा की है. बोर्ड ने यह फैसला हिंदू भाइयों के धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर लिया है. इसके साथ बोर्ड ने भारत बंद की नई तिथियों की घोषणा जल्द किए जाने की जानकारी दी है.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
के प्रवक्ता डॉ. सैयद क़ासिम रसूल इलियास ने बताया कि भारत बंद की तारीखों पर ही देश के कुछ राज्यों में इन्हीं तिथियों हमारे हमवतन भाइयों के धार्मिक त्योहार आयोजित हो रहे हैं. इस कारण मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की अध्यक्षता में बोर्ड के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक आयोजित की गई. बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉबोर्ड के अध्यक्ष के अलावा महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दिदी, प्रवक्ता एवं तहफ़्फ़ुज़-ए-औक़ाफ़ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक
डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास समेत बोर्ड के अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में सभी परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि 3 अक्टूबर को प्रस्तावित भारत बंद को फिलहाल स्थगित किया जाए. इसलिए 3 अक्टूबर का भारत बंद स्थगित किया जाता है. इसके साथ ही उन्होेंने बताया कि वक्फ संशोधित विधेयक को लेकर प्रस्तावित भारत बंद की नई तिथियों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी.
वक्फ़ संशोधन कानून के खिलाफ़ बोर्ड का विरोध आंदोलन पूर्ववत जारी रहेगा और सभी कार्यक्रम निर्धारित तिथियों के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / मोहम्मद शहजाद
You may also like
सिरमौर के गिरीपार जनपद क्षेत्र में मक्की से भूना हुआ सत्तू किया जाता है तैयार
पेड़ से आम गिरा अंधा गूंगा लंगड़ा` और बहरा पास बैठे हैं पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं
शरीर में गाँठ किसी भी तरह की` हो या फोड़े-फुंसी हो; इन सब के रामबाण घरेलु उपाय
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं` घुसेंगे – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
"Dussehra 2025" दशहरा के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति