पटना, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार पुलिस अलर्ट हाे गयी है और आतंकी हमले काे देखते हुए बिहार के पर्यटन स्थलों की सुरक्षा कड़ी कर गई है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार पुलिस ने तत्काल अहम बैठक की और सुरक्षा के लिए कई अहम निर्णय लिये,जिसे फाॅलाे कराया जा रहा है.
बिहार के वनों से लेकर नालंदा खंडहर, राजगीर, पावापुरी समेत जिले के अन्य टूरिस्ट प्लेस के चप्पे- चप्पे पर नजर रखने के लिए कई उच्चस्तरीय टीमों का गठन किया गया है.
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राजगीर, नालंदा, पावापुरी समेत जिले का कोई भी पर्यटक स्थल पर आतंकी हमला का कभी इतिहास नहीं रहा है. बावजूद, उनकी संवेदनशीलता को किसी भी सूरत में हल्के में लेने की भूल नहीं की जा सकती है. ऐसे में सभी स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
राजगीर के रोपवे, जू-सफारी, नेचर-सफारी के साथ ही वनों और पहाड़ों पर स्थित तीर्थस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.पर्यटन स्थलों पर पुलिस की गश्ती भी तेज कर दी गई है. राजगीर की पंच पहाड़ियों के साथ ही विश्व शांति स्थल, अशोक स्तूप, वेणुवन, बौद्धिस्टों का मक्का-मदीना माना जानेवाला वल्चर पीक के हर स्थल पर पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किये हैं.
—————
/ चंदा कुमारी
You may also like
Government scheme: सरकार इस योजना में युवाओं को दे रही है बिना ब्याज के पांच लाख रुपए का लोन, जान लें आप
आतंकी हमले में शहीद हुए तीन भाईयों में सबसे बड़े थे मनीष रंजन
मजेदार जोक्स : 80 साल का एक बूढ़ा और 18 साल की लड़की ने शादी कर ली, एक आदमी पूछा कि इस बूढ़े में आपको
IPL 2025: SRH vs MI मैच में ना तो चीयरलीडर्स करेंगी परफॉर्म और ना होगा फायरवर्क, क्यों हो रहा है ऐसा जाने पूरी खबर के बारे में यहां
Stranger Things का अंतिम सीजन: भावनाओं का तूफान और नाटकीयता