बिश्वनाथ (Assam), 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . देश में प्रकृति, आस्था, सनातन धर्म का सबसे बड़ा महापर्व छठ पूजा की धूम के बीच बिश्वनाथ जिले के सभी छठ घाटों में व्रतधारियों ने 36 घंटा निर्जला रहकर छठ मइया की पूजा अर्चना की.
आज दोपहर दो बजे से ही व्रतधारी छठ घाट पहुंचकर बेदी पूजन कर कलश स्थापना की और प्रकृति के देवता भगवान भास्कर की आराधना में जुट गई. इधर व्रतधारी ने ऋतु फलों, ठेकुआ तथा प्रसाद से सजी टोकरी और सूप से भगवान भास्कर को संध्या कालीन अर्घ्य अर्पित किया.
इधर बिश्वनाथ चारिआली शहर के आमबाड़ी में स्थित केंद्रीय छठ पूजा समिति ने छठ व्रतधारियों के लिए संध्या आरती का आयोजन भी किया. जिसमें छठी मइया की गुंजित गान से परिवेश भक्तिमय हो उठा. इस मौके आयोजित सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिश्वनाथ के विधायक प्रमोद बोरठाकुर, बिश्वनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चिंतामणि शर्मा आदि समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे. जिनका Assamिया फूलाम गामोछा से स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक तथा सलाहकार सूर्य नारायण पाण्डेय ने की.
इस दौरान विशिष्ट अतिथियों ने प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग के फोटो के समीप दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. व्रतधारियों ने भगवान भास्कर तथा छठी मइया से सभी के जीवन में ऊर्जा, समृद्धि और आनंद का प्रकाश की कामना की.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

दीपिका ने लगाई कैंची विग, टारगेट थेरेपी से पतले हुए बालों का 2 मिनट में इलाज, समझों लगाने का तरीका

देवदूत बने भारतीय तट रक्षक! बीच समंदर में इमरजेंसी रेस्क्यू..धमाके में बुरी तरह जख्मी ईरानी नागरिक को निकाला

UP Police Admit Card 2025: जारी हुए यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर, SI, ASI के एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल! 8वां वेतन आयोग मिला हरी झंडी, 1 करोड़ लोग होंगे मालामाल!

नीतीश कुमार का राजगीर, लालू यादव का दिल अपने बेटे में बसता है : असदुद्दीन ओवैसी





