रांची,05 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर है। राजधानी रांची में एक से बढ़कर एक पूजा पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में जगन्नाथ नगर सार्वजनीन दुर्गापूजा समिति राजेंद्र भवन सेक्टर-2 इस वर्ष 61वां वर्षगांठ मनाने जा रही है। इस पूजा की शुरुआत 1965 में हुई। इस वर्ष समिति की ओर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन कर रही है। मूर्तिकार जगदीश पाल भव्य मूर्ति बना रहे हैं। पुरुलिया से ढाकी आएंगे। साज-सज्जा और पंडाल सांई डेकोरेटर्स, डोरंडा की ओर से किया जा रहा है। इस वर्ष समिति के तरफ से काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है।
समिति के मीडिया प्रभारी मानस बनर्जी ने शुक्रवार को बताया कि
आधुनिकता के बावजूद यहां बंगाली परम्परागत पूजन पद्धति और भक्तिभावना का निर्वाह निष्ठापूर्वक किया जाता है। नव पत्रिका प्रवेश से लेकर विजयादशमी तक भक्तजन देवी दुर्गा के पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर यहां की शोभा बढ़ाते हैं और मनोरथ सिद्ध करते हैं। समिति के अध्यक्ष राजकुमार चक्रवर्ती, सचिव रथिनद्रनाथ दास और कोषाध्यक्ष उत्तम घोष हैं।
उन्होंने बताया कि इस माध्यम से समिति सबके कल्याण आरोग्य, एश्वर्य और सुख शांति की कामना करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Sivakarthikeyan की फिल्म Madharaasi का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
10 सितंबर को मेष वालों की किस्मत चमकेगी, जानें स्वास्थ्य का राज!
वृषभ राशि: 10 सितंबर को क्या छुपा है आपके भाग्य में, जानिए चौंकाने वाले राज!
प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर दी बधाई
Apple का सबसे पतला iPhone Air लॉन्च, 6.5 इंच डिस्प्ले, A19 Pro चिपसेट के साथ 2 कैमरा