कोलकाता, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा ने सोमवार को कोलकाता में जोरदार प्रदर्शन किया।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा के नेतृत्व में करीब 200 कार्यकर्ता पार्टी के राज्य मुख्यालय, मुरलीधर सेन लेन के बाहर जुटे। प्रदर्शन में पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी भी शामिल हुई।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सीआर एवेन्यू पर टायर जलाकर मार्ग जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पात्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सभी आवश्यक अनुमतियां मिलने के बावजूद उनके मंच को हटा दिया।
उन्होंने कहा कि हमने कोलकाता पुलिस से प्रदर्शन और मंच लगाने की अनुमति ली थी, लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने हमारा मंच तोड़ दिया। इसके बावजूद हम विरोध जारी रखेंगे, क्योंकि मोदी और शाह जैसे नेताओं के खिलाफ असंसदीय और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल अस्वीकार्य है। वे देशभर में सम्मानित हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर
वाश लेवल 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
Ethan Hawke ने Uma Thurman से अलगाव पर की खुलकर बात