Next Story
Newszop

रिषड़ा में पूर्णम का हुआ भव्य स्वागत

Send Push

हुगली, 23 मई . 22 दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद रिषड़ा के बीएफ जवान पूर्णम कुमार साव शुक्रवार शाम रिषड़ा के हरिसभा इलाके में स्थित अपने घर लौटे. इस दौरान पूर्णम का भव्य स्वागत हुआ.

शुक्रवार शाम पूर्णम की ट्रेन के हावड़ा पहुंचने के बाद ही पूर्णम का स्वागत करने वाले विशिष्टजनों की भीड़ देखने को मिली. इंडियन आर्मी जिंदाबाद, भारत माता की जय जैसे नारों से पूरा स्टेशन परिसर गूंज उठा. तिरंगा देकर पूर्णम का स्वागत किया गया. रिषड़ा पहुंचने के बाद खुली जीप सवार होकर पूर्णम ने विभिन्न इलाके के लोगों का अभिवादन किया.

इस दौरान पूर्णम के साथ जीप पर रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, चांपदानी के विधायक अरिंदम गुईन, रिषड़ा नगरपालिका के वाईस चेयरमैन जाहिद हसन खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

दरअसल, गत 23 अप्रैल को पूर्णम ने ड्यूटी के दौरान गलती से भारत की सीमा पार कर ली थी. इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. इसके बाद 14 मई को पाकिस्तानी रेंजर्स से पूर्णम को रिहा किया था. इसके नौ दिन बाद शुक्रवार को पूर्णम रिषड़ा स्थित अपने घर लौटे.

—————

/ धनंजय पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now