वाराणसी,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन शनिवार को बैडमिंटन खेल में विद्यार्थियोंं ने पूरे उत्साह से भागीदारी की। इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया। जिसमें महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग और पुरुष वर्ग में शिक्षा संकाय की टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। जबकि मानविकी संकाय एवं नरेंद्र देव छात्रावास (पुरुष /महिला) की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्रा ने की। मेडल वितरण संकाय अध्यक्ष समाज विज्ञान संकाय प्रोफेसर रेखा ने किया। इस अवसर पर प्रो. रेखा ने कहा कि जीत मीठी होती है लेकिन हारने में मिलने वाले सबक अनमोल होते हैं। प्रतियोगिता में ऑफिसियल की भूमिका अमित कुमार, वैश्विक राज सिंह तथा अंकुर सिंह ने निभाई। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी (कुलपति) कुलसचिव डॉक्टर सुनीता पांडे, उपाध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमार तथा सचिव डॉ नवरत्न सिंह ने बधाई देकर प्रोत्साहन किया। प्रतियोगिता का अंतिम मैच 31 अगस्त को साइकिल ऑन सन्डे पूर्वांह दस बजे से होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
वनतारा: भारत में 'प्राइवेट ज़ू' खोलने की क्या है प्रक्रिया, किन जानवरों-पक्षियों को रखना है अपराध
अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 20 की मौत की खबर; पाकिस्तान तक महसूस हुए झटके
भारत` के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
`16` साल की लड़की को लग गई गलत लत रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से पिता पहुंचा थाने मामला जान पुलिस भी दंग
`ऊंट` ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर