शिमला, 25 अप्रैल . डिजिटल युग में पारंपरिक मीडिया और भारत की सम्रद्ध संस्क्रति व भाषाई पहचान को नया आयाम देने के लिए सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने नया ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स (वेव्स) शुरू किया है. यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध रहेगा. इसकी खास बात यह है कि इसमें उपभोक्ताओं को न केवल लाइव टीवी बल्कि ऑन-डिमांड वीडियो, रेडियो, गेम्स और ई-बुक्स जैसी विविध सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी.
वेव्स का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि ज्ञानवर्धन और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना भी है. इस प्लेटफॉर्म पर 65 से अधिक लाइव चैनल, रेडियो स्ट्रीमिंग, टीवी शो, फिल्में, डॉक्यूमेंट्रीज़, ऑनलाइन शॉपिंग, ई-बुक्स और फ्री-टू-प्ले गेम्स की सुविधाएं मौजूद हैं. विशेष बात यह है कि यह कंटेंट 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा जिससे यह देश के विभिन्न क्षेत्रों के दर्शकों को जोड़ने में मदद करेगा.
शिमला में शुक्रवार को आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र शिमला के कलस्टर हेड कश्मीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वेव्स को परिवार के अनुकूल कंटेंट के साथ एक वन स्टॉप डिजिटल हब के रूप में तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य सभी आयु वर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ डिजिटल सामग्री उपलब्ध कराना है.
उन्होंने बताया कि वेव्स के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी डिजिटल रूप में प्रदर्शित किया जाएगा. बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा और मनोरंजन को जोड़ते हुए विशेष कार्यक्रम तैयार किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की एक और अहम विशेषता है ‘क्रिएटर कॉर्नर’. यह सेक्शन नए और उभरते कंटेंट क्रिएटर्स को मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपना मौलिक कंटेंट अपलोड कर देशभर के दर्शकों तक पहुंचा सकेंगे. इससे न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेगा.
उन्होंने बताया कि वेव्स प्लेटफॉर्म पर पौराणिक कथाओं, साहित्य, लोकनृत्य जैसे पारम्परिक विषयों को आधुनिक प्रस्तुति में ढाला गया है.
इस अवसर पर आकाशवाणी शिमला के समाचार एकांश के क्षेत्रीय प्रमुख रितेश कपूर, कार्यक्रम प्रमुख अनिल वर्मा, दूरदर्शन शिमला की क्षेत्रीय समाचार प्रमुख नंदिनी मित्तल और पीआईबी के निदेशक प्रितम सिंह मौजूद रहे.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
दिल्ली से निकाले जाएंगे सभी पाकिस्तानी, सीएम ने केंद्र के फैसले को दोहराया
'…भूलना मत', पहलगाम हमले पर मनोज मुंतशिर की देशवासियों से मार्मिक अपील
कांग्रेस और महागठबंधन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा मानने को तैयार नहीं: मंगल पांडेय
दृष्टि धामी अपनी बच्ची के साथ पहुंची इस्कॉन मंदिर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
7 वर्षीय बच्ची की शादी 45 वर्षीय व्यक्ति से, पिता पर मानव तस्करी का आरोप