भोपाल, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में गत 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के बीच नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से लापता युवती 29 वर्षीय अर्चना तिवारी 12 दिन बाद यूपी में मिली है। भोपाल जीआरपी ने उसने मंगलवार को यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद किया है।
भोपाल जीआरपी के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर के पास यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद कर लिया है। उसे लेकर टीम रवाना हो गई है। उसे बीते 12 दिन से मिड घाट के जंगल समेत अन्य जगहों पर तलाश कर रहे थे। मंगलवार को उसे बरामद करने में सफलता मिली है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह अर्चना ने अपने परिजन से संपर्क किया। पुलिस को पता लगा कि उसने अपनी मां को कॉल कर खुद के ठीक होने की बात कही थी। अर्चना की मां से बातचीत के बाद पुलिस छात्रा की लोकेशन ट्रैस करने में जुट गई थी।
गौरतलब है कि कटनी निवासी 22 वर्षीय युवती अर्चना इंदौर से सिविल जज की तैयारी कर रही थी। वह 7 अगस्त को इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच बी-3 में कटनी के लिए सवार हुई थी। वह बीच रास्ते में ट्रेन से लापता हो गई। जब ट्रेन कटनी पहुंची तो सीट पर सिर्फ बैग रखा मिला, लेकिन वह नहीं थी। इसके बाद से इंदौर, भोपाल, कटनी जीआरपी, जिला पुलिस बल के साथ ही वन विभाग की टीमें भी जंगल में सर्चिंग कर रही थी।
छात्रा के लापता होने को लेकर ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक राम तोमर से जानकारियां जुटाई गई। छात्रा और आरक्षक दो साल से संपर्क में थे। बताया जा रहा है कि आरक्षक ने अपनी आईडी का इस्तेमाल कर अपने ही मोबाइल से अर्चना के लिए इंदौर से कटनी का टिकट भी बुक किया था। पूछताछ में राम तोमर ने बताया कि अर्चना 2 साल से उसके टच में थी। उसने उसका टिकट कराया था, लेकिन वह आई नहीं थी।
कटनी और जबलपुर जीआरपी पुलिस को यह भी पता लगा है कि दोनों में काफी देर-देर तक मोबाइल पर बातचीत हुआ करती थी। ग्वालियर के एक हवलदार की बेटी से भी अर्चना का परिचय है, वह उससे भी मिलने आई थी। जीआरपी ने ग्वालियर पुलिस के साथ आरक्षक राम तोमर के रूम पर दबिश दी तो यहां कई लड़कियों का सामान और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश तुम 18 साल के होते'ˈ गर्दन पर किया Kiss कपड़े उतारे और…
Government scheme: ऐसा होने पर पशुपालकों को मिलेंगे 40 हजार रुपए, इस साल ऐसा करेगी सरकार
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत हार्टˈ अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
द हंड्रेड: ट्रेंट रॉकेट्स की धमाकेदार जीत, कप्तान डेविड विली ने दिखाया जलवा
भारत में सबसे ज्यादा सुअर किस राज्य में हैं? देखें टॉप-5ˈ की लिस्ट आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान