– जेएटीसीसी ने रखा झील महोत्सव के प्रतिवर्ष आयोजन का प्रस्ताव, कमिश्नर ने जताई सहमति
जबलपुर, 20 अप्रैल . साहसिक गतिविधियों का साक्षी बने बरगी बांध में नर्मदा की अथाह जल राशि, इसके तट तथा नभ पर हुईं साहसिक गतिविधियों का केंद्र रहे झील महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. मंडला जिले के देवरी बकई में गत पांच अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित 15 दिवसीय झील महोत्सव का समापन संभागायुक्त अभय वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत ने नर्मदा पूजन कर किया.
झील महोत्सव के अंतिम दिन रविवार की ढलती शाम संभागायुक्त वर्मा एवं जिला पंचायत जबलपुर के सीईओ गहलोत ने हसीन वादियों से घिरे खूबसूरत नर्मदा तट पर परिवार के साथ साहसिक खेलों का आनंद लिया. उन्होंने पैरा मोटर एवं वाटर बोट सहित विभिन्न साहसिक खेलों सहित विभिन्न खेलों का अनुभव लिया.
जेएटीसीसी के सीईओ हेमंत सिंह ने कहा कि साहसिक गतिविधियों का केंद्र बने जबलपुर और मंडला के सीमा क्षेत्र में प्रति वर्ष यह आयोजन होना चाहिए. इस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त वर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे आयोजन पर्यटन के विकास के मार्ग खोलेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कीर्ति श्रीवास्तव के नेतृत्व सुरधाम संगीत समिति ने कलाकारों ने प्रस्तुति दी.
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित झील महोत्सव में 18 प्रकार की साहसिक गतिविधियां संचालित की गईं. वाटर स्पोर्ट्स में जेट स्की, बनाना राइड, वाटर स्कूटर और सर्फिंग जैसे रोमांचक विकल्प मौजूद हैं. वहीं हॉट एयर बैलून, पैरा मोटरिंग और पैरा सेलिंग जैसे विकल्प पर्यटकों को बांध और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को एक नए दृष्टिकोण से देखने का अवसर दे रहे थी. स्लिंग शॉट, रॉक क्लाइम्बिंग, वैली क्रॉसिंग और जॉर्बिंग बॉल जैसी गतिविधियां साहसिक पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.
तोमर
You may also like
हड्डियों से कट-कट की आवाज आने पर न करें इसे अनदेखा, इस गंभीर बीमारी का होता है ये संकेत ∘∘
Gurugram: पहले देखा अश्लील वीडियो, फिर एयर होस्टेस के साथ किया गंदा काम, अब...
दैनिक राशिफल : 21 अप्रैल को इन राशि के जातकों को मिल सकती है अपनी सच्ची मोहब्बत
बुढ़ापे तक रहना है जवानतो खाओ मेथी दाना, मेथी दाना है संजीवनी ∘∘
Flipkart Big Tablet Sale 2025: Get Up to 70% Off on iPads, Galaxy Tab S9, Redmi Pad, and More