पुलिस पर मामले के मास्टरमाइंड को बचाने का आरोप
हिसार, 19 अप्रैल . अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव नंगथला में बाबा साहेब
भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को लघु सचिवालय के बाहर
धरना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई से वे संतुष्ट नहीं
हैं. उधर, अग्रोहा पुलिस इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है
लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्राइमरी
स्कूल के पास स्थित पार्क में लगी प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने गत 14 अप्रैल को
खंडित कर दिया था. इस मामले में सरपंच मोनिका की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. हिसार
पुलिस की एबीवीटी और थाना अग्रोहा की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
है लेकिन धरनारत लोगों का कहना है कि वे पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. गिरफ्तार
किए दो आरोपियों नंगथला निवासी परेश उर्फ रिकु और खेड़ी बर्की निवासी राहुल उर्फ चीकू
इस समय न्यायिक हिरासत में हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले के मास्टरमाइंड
को बचाने का प्रयास कर रही है. उनका कहना है कि इस घटना में और भी लोग शामिल हैं. ग्रामीणों
ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने अपना रवैया नहीं बदला और सही जांच नहीं की, तो वे
प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे. हिसार के लघु सचिवालय के गेट पर धरने पर बैठे ग्रामीणों
ने बताया कि सोमवार को प्रशासन का पुतला फूंकेंगे. उधर अग्रोहा पुलिस टीम ने गांव नगथला के पार्क में लगी डॉक्टर भीम राव अंबेडकर
की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में तीसरे आरोपी नंगथला निवासी रामजन नागर को गिरफ्तार
किया है. सहायक उप निरीक्षक रामनिवास ने बताया कि थाना अग्रोहा में गांव नंगथला की
सरपंच मोनिका ने 14 अप्रैल को गांव के प्राइमरी स्कूल के पास पार्क में लगी डॉक्टर
भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों के द्वारा खंडित करने के बारे शिकायत
दी थी.
/ राजेश्वर
You may also like
एक महीने से घर में अकेली थी गाय, जब मालिक ने दरवाजा खोला तो नज़ारा देख टपकने लगे आंसूं ˠ
Rajasthan Board 9th 11th Result 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वीं 11वीं का रिजल्ट कब आएगा? RBSE यहां जारी करेगा परिणाम
Recipe- पनीर गुलाबजामुन आपको देंगे गजब का स्वाद, इस आसान रेसिपी को फॉलो कर के बनाएं
भारत-पाक तनाव : मुस्लिम पर्सनल बोर्ड की देशवासियों से अपील, कहा- मिलकर रहें, बातचीत के जरिए सुलझाएं मुद्दा
Rajnath Singh ने तीनों सेनाओं के चीफ और सीडीएस के साथ की बैठक, ये फोटो देखकर उड़ जाएगी पाकिस्तान की नींद