इंदौर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर संभाग आयुक्त सुदाम खाड़े के निर्देशन में जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने और गरीब एवं आम नागरिकों को बीमारियों से निजात/राहत दिलाने के उद्देश्य से लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मोहन सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में आज sunday को विकासखण्ड सेगांव स्थित देवी लालबाई फुलबाई मंदिर परिसर सेगांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगा.
खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में इंदौर के अरविन्दो हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा आम नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा. इस स्वास्थ्य शिविर में आधुनिक मशीनों के माध्यम से उच्च रक्तचाप, कैंसर, डायबिटीज, दंत रोग, नेत्र रोग यूरोलॉजी (मूत्रमार्ग संबंधी समस्या), मानसिक रोग, शिशु रोग , सॉस चलना/दमा रोग , हड्डी रोग , पेट रोग, मेडिसिन, नेत्र रोग, सर्जरी, स्त्री रोग/आईवीएफ, हृदय रोग, नाक-कान व गला रोग, सिकल सेल जाँच उपचार एवं सिकल सेल टीकाकरण, ऑडियोमेट्री व स्पीच थैरेपी, चमड़ी रोग आदि रोगों की जाँच की जायेगी.
शिविर में गरीब मरीजों को उनके रोगों से संबंधित नि:शुल्क दवाइयाँ प्रदान कर उपचार किया जायेगा. शिविर में शासकीय अस्पतालों के चिकित्सा विशेषज्ञ सहित निजी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा भी अपनी सेवाएँ दी जायेंगी. इस अवसर पर होम्योपैथी और आयुष महाविद्यालयों के चिकित्सक भी मौजूद रहें. शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं का निःशुल्क लाभ भी मिलेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
घुटने पर बैठकर चलाया तीर कमान... ताजमिन ब्रिट्स के इशारे के पीछे छिपा है बड़ा कारण, शतक के बाद क्यों किया ऐसे सेलिब्रेट?
आनलाइन कार खरीदने में गवाएं पांच लाख, कम्पनी सहित चार पर मुकदमा दर्ज
पुतिन और नेतन्याहू ने की मध्य पूर्व के हालात पर चर्चा
बिहार चुनाव में झामुमो के प्रवेश से उसके राष्ट्रीय पार्टी बनने का मार्ग प्रशस्त होगा
लेबर रूम को ही बना डाला डिस्को! पति-पत्नी ने बच्चे के जन्म से पहले किया ऐसा धमाकेदार डांस कि वीडियो ने इंटरनेट पर मचा दी हलचल