बोकारो, 21 अप्रैल . झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड पुलिस के साथ सोमवार को हुई मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए. पुलिस मुख्यालय के अनुसार, यह मुठभेड़ बोकारो के लुगू पहाड़ की तलहटी में सोसो टोला के निकट हुई. इसमें आठ नक्सली मारे गए . नक्सलियों में से कई के इनामी होने की भी सूचना है. मुठभेड़ एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक के दस्ते के साथ हुई है. मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए.
झारखंड पुलिस मुख्यालय के अनुसार, नक्सलियों के एक बड़े दल के इलाके में ठहरने की सूचना पर अभियान के लिए निकले सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने फायरिंग की. इसके बाद जवाबी हमले में झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ फायरिंग की. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक के दस्ते के साथ यह मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में विवेक के कई साथियों के मारे जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार जंगल से 8 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. सभी की पहचान की कोशिश की जा रही है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि आठ नक्सली मारे गए है. मुठभेड़ जारी है. भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी आज मप्र के दो कलेक्टरों को करेंगे सम्मानित
RBSE 2025: जाने कब जारी होगा कक्षा10वीं 12वीं का परीक्षा परिणाम, आने वाली हैं डेट सामने
इस उपाय से सफ़ेद दाढ़ी और मूंछ जड़ से काले हो जाएँगे, इस उपाय को अपनाएँ और सफ़ेद दाढ़ी और मूंछ से छुटकारा पाएं ∘∘
मुलायम और चमकदार त्वचा के लिए घर पर बनाएं खास चुकंदर ड्रिंक! अपनी त्वचा को हमेशा तरोताजा रखें, इस नुस्खे पर ध्यान दें
जल्द ही आप सिर्फ 2 घंटे में मुंबई से दुबई का सफर कर सकेंगे; 2030 तक पानी के अंदर चलेंगी ट्रेनें, क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? सीखना