रोहित-सूर्यकुमार की तूफानी साझेदारी से मुंबई ने चेपॉक की हार का लिया बदला
मुंबई, 20 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की शानदार साझेदारी ने चेन्नई को पलटवार का कोई मौका नहीं दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाए. शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर 50 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने 35 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाकर पारी को संभाला. 17 वर्षीय युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने भी 15 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए, जबकि दीपक चाहर, अश्विनी कुमार और मिचेल सेंटनर को एक-एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत मजबूत रही. रियान रिक्लेटन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. रिक्लेटन 19 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए, जो चेन्नई के लिए एकमात्र सफलता रही और वह विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया. इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर मैच को एकतरफा बना दिया. रोहित ने 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए 76 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने महज 26 गेंदों में पचासा जड़ा और 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चेन्नई के गेंदबाजों की एक न चलने दी. 16वें ओवर में मथीशा पथिराना को दोनों ने तीन छक्के जड़कर मैच का अंत कर दिया.
मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया और चेन्नई से चेपॉक में मिली हार का बदला चुकता किया.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
New Skoda Kodiaq Sets Bold Sales Target in India, Eyes 150% Growth Over Previous Model
लहसुन में पाया जाने वाला एलिसिन कैंसर से लड़ने में मददगार
जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, सड़क पर उतरे लोग
Weather update: भट्टी की तरह तप रहा राजस्थान, लोगों को सता रही गर्मी, लू के मारे घरों से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल
नगर पालिका चेयरमैन ने अपने ही भाई पर क्या सरेआम हमला! दुकान में भी मचाई तोड़फोड़, विस्तार से जाने क्या है पूरा मामला