– आरोपी उपभोक्ताओं ने जमा किये 2 करोड़ 19 लाख
– स्मार्ट मीटर पूरी तरह पारदर्शी और सटीक
भोपाल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य क्षेत्र विद्युतम वितरण कंपनी द्वारा भोपाल शहर में स्मार्ट मीटर की स्थापना के दौरान उपभोक्ता परिसरों से निकाले गये पुराने मीटरों की एनएबीएल लैब में चैकिंग के दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। उपभोक्ताओं के परिसर से निकाले गये ऐसे पुराने मीटरों में तकनीकी खराबी कर रेजिस्टेंस या अन्य छेड़छाड़ की गड़बड़ी के 2 हजार 40 मामले पकड़े गये हैं। इन गड़बड़ी वाले आरोपी उपभोक्ताओं पर कंपनी द्वारा 4 करोड़ 19 लाख से अधिक की बिलिंग की गई है, जिसमें से एक हजार 219 मामलों में उपभोक्ताओं द्वारा मीटर में गड़बड़ी की बात स्वीकार कर 2 करोड़ 19 लाख से अधिक की राशि कंपनी के खाते में जमा करायी गई है।
जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में अब तक 3 लाख 35 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर स्थापित कर दिये गये हैं। स्मार्ट मीटर की स्थापना के दौरान कंपनी द्वारा पुराने मीटरों को बदला जा रहा है और उपभोक्ता परिसरों में नये स्मार्ट मीटर स्थापित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इन मामलों से सिद्ध हो गया है कि स्मार्ट मीटर प्रभावी है और उसके द्वारा दर्ज खपत भी सटीक है। कंपनी ने यह भी कहा है कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से जारी है और इस दौरान उपभोक्ता परिसरों के मीटरों की जॉंच और चैकिंग लगातार जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Agniveer Recruitment Rally: राजस्थान में अग्निवीर रैली भर्ती 25 अगस्त से, कई पदों के लिए मिलेगी नौकरी
तिलक के बाद चावल लगाने का क्या है राज? जानकर रह जाएंगे हैरान!
टेलीकॉम सेक्टर के पेनी स्टॉक में हैवी बाइंग, कंपनी पैसे जुटाने का कर रही प्लान, ब्रोकरेज ने स्टॉक को होल्ड करने की दी सलाह
Animal Milk- इस जानवर का दूध होता हैं नशीला, जानिए इसके बारे में
गिरफ्तारी से बचाने हेतू पीएसआय ने लिए 15हजार रुपए