देहरादून, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । गढ़वाल और कुमांऊ को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 57 करोड़ की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इससे पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद बंध गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पूर्व की घोषणा के क्रम में पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा में प्रस्तावित इस पुल के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगटाली पुल की मांग जनता लंबे समय से कर रही थी। इस पुल के निर्माण से गढ़वाल- कुमांऊ के मध्य सड़क सम्पर्क और मजबूत हो सकेगा। अब तेजी से निमार्ण कार्य प्रारंभ करते हुए, तय समय में इसे पूरा किया जाएगा। मंगलवार को इस संबंध में शासन से प्रमुख अभियंता लोनिवि को विधिवत आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, कौडियाला- व्यासघाट मोटर मार्ग के पहले एक किमी में गंगानदी पर प्रस्तावित सिंगटाली पुल की कुल लंबाई 150 मीटर है, इस पर कुल लागत 57 करोड़ 5 लाख 25 हजार की लागत आनी है। मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित व्यय – वित्त समिति पहले ही इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे चुकी है। इस तरह इस बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण की सभी बाधाएं अब दूर हो चुकी हैं। अब पुल का निर्माण शीघ्र प्रांरभ हो सकेगा।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
कल बुध प्रदोष व्रत पर 2 घंटे 12 मिनट का शिव पूजा मुहूर्त, जानें पूजा की पूरी विधि और खास उपाय!
शर्म को उतार फेंका और हो गई फेमस, आखिर कौन है Sofia Ansari, जिसकी छुप-छुपकर लोग देख रहे वीडियो
चीन में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या लगभग 1.6 करोड़
ओडिशा: दिदाई समुदाय की छात्रा ने नीट परीक्षा में पाई सफलता, डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र की करना चाहती हैं सेवा
चाहिए हंसी का 'डबल डोज़'? पढ़ें आज के टॉप वायरल जोक्स, गारंटी है हंसी नहीं रुकेगी!