युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना कतई नहीं हाेगा बर्दाश्त: Chief Minister
देहरादून, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttarakhand संघ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय Examination के पेपर लीक मामले में संबंधित Examination केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी को भी निलंबित कर दिया गया है. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि संबंधित केंद्र पर तैनात दाे पुलिसकर्मियाें काे भी निलंबित किया जा चुका है. जांच के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया हे.
गुरुवार काे Chief Minister धामी ने पत्रकाराें से कहा कि मामले की जांच की जा रही है और मामले के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 4 वर्षों में 25 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. राज्य सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून बनाया है. इसके बाद यह सारी Examination एं संपन्न हुई लेकिन हालिया प्रकरण में जो कुछ बातें सामने आ रही है, उस पर राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. उन्हाेंने कहा कि उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस की निगरानी में एसआईटी का गठन किया गया है, जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: पदक तालिका में सबसे आगे चीन, भारत इस पायदान पर
यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद की सनसनीखेज गिरफ्तारी! आगरा के होटल में पुलिस ने ऐसे पकड़ा
अरिहंत नर्सिंग कॉलेज पर छात्रों की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप, मेवाड़ हेल्थ मैनेजमेंट ने जर्जर भवन को गिराया
अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या की इंजरी पर आया ताजा अपडेट, फाइनल से पहले टेंशन में टीम इंडिया
मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग के चार जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल-जबलपुर में बूंदाबांदी के आसार