हमीरपुर,10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर के निकट नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात ढाबे पर खाना खाने गए दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या आठ निवासी जितेंद्र कुमार प्रजापति (28) अपने साथी बांकी निवासी ज्ञानेंद्र दीक्षित (25) के साथ बिना हेलमेट लगाए बाइक से शनिवार की रात करीब 12 बजे नरायनपुर के पास संचालित प्रेम इलायची ढाबा में खाना खाने के लिए गए थे। लेकिन ढाबा बंद होने से वह बाइक को वापस मोड़ने लगे। तभी अज्ञात वाहन इन्हें रौंदता हुआ निकल गया, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। जितेंद्र कुमार कस्बे के मैथिलीशरण मार्ग में संचालित पप्पू कॉस्मेटिक की दुकान में काम करता था, जबकि ज्ञानेंद्र संजय कपड़े की दुकान में । अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने रविवार को बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
एसबीआई को एनएसडीएल में निवेश से हुआ बंपर मुनाफा, 1.2 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट 780 करोड़ रुपए में बदला
शिवसेना (यूबीटी) ने शरद पवार के आरोपों को माना सही, पार्टी प्रवक्ता बोले 'इस्तीफा दें मुख्य चुनाव आयुक्त'
नमक के खेत में समृद्धि की राह : प्राचीन सड़क को मिला नया रूप
चीन में एस-104 राजमार्ग यातायात के लिए खुला
राहुल गांधी के आरोपों पर बोले सुधांशु त्रिवेदी- 'यह उनकी असफल लॉन्चिंग की छटपटाहट है'