राजगढ़,7 मई . जिले के पीलूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को हिन्दूस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड ने विशाल माॅकड्रिल का आयोजन किया, जिसमें गैस रिसाव, रासायनिक आपदा जैसी घटनाओं से निपटने के लिए की गई तैयारियों को परखा गया. इस अभ्यास में गैस टेंकरों की टक्कर, घायलों का रेस्क्यू और राहत व्यवस्था को असली घटना की तरह प्रदर्शित किया गया.
आयोजन में गैस टेंकरों की टक्कर के बाद आग लगने और उसमें कर्मचारियों के फंसने का दृश्य प्रदर्शित किया गया, जिसमें कुछ ही क्षणों में घटनास्थल पर आपात सेवाएं उपलब्ध हो गई. ड्रिल के दौरान कमांड कंट्रोल की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह पर रही, जिनके निर्देश पर नरसिंहगढ़ एसडीएम सुशीलकुमार, एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी, थानाप्रभारी कुरावर,होमगार्डस, स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका की टीमों ने रेस्क्यू आॅपरेशन किया. गैस रिसाव को नियंत्रित कर आग बुझााई गई और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया. ड्रिल के अंत में आॅपरेशन के अवलोकन,चुनौतियां और सुधार बिंदुओं पर चर्चा की गई.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
फ्लैगशिप किलर Realme GT 7 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे कई फीचर्स
मजेदार सवाल जो आपके दिमाग को चुनौती देंगे
सिविल सेवा परीक्षा में पूछे जाने वाले अजीब सवाल और उनके मजेदार जवाब
किशमिश जो सेहत और आपकी नजरों का रखें ख्याल l जानिए कैसे?
Maruti Suzuki : सिर्फ 2 लाख रुपये में मिल सकती है ये सस्ती 7-सीटर कार, ऐसे होगी पूरी EMI की गणना