उज्जैन, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन में Saturday को पीएम पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा में पहली यात्रा भोपाल से उज्जैन के मध्य हुई. उज्जैन हेलीपेड आगमन पर पर्यटकों का स्वागत प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी, संभागायुक्त आशीष सिंह, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा ने किया. पर्यटक हेलीपैड से भगवान महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर गए. मंदिर पहुंचकर उन्होंने दर्शन लाभ लिएं. पीएम पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से कम समय में सुविधापूर्वक दर्शन होने पर पर्यटकों ने प्रसन्नता व्यक्त कर प्रदेश के इस नवाचार की सराहना की.
पीएम पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से राज्य मंत्री धर्मेन्द्र भावसिंह लोधी, मंत्री कृष्णा गौर, भोपाल महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, रामनिवास शाह, राहुल कोठारी, एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमेन विपिन कुमार, रवीन्द्र यति, तीरथ सिंह, बृजमोहन छीरीपाल, सचिन वर्मा, विकास मुन्दड़ा आदि ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. पश्चात जनप्रतिनिधियों ने सिंहस्थ 2028 की कार्ययोजना देखी.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

Bigg Bpss 19 Nominations: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 5 सदस्य, जोड़ियो में घरवालों ने निकाली खुन्नस

IND W vs SA W: जो कोई जोड़ी नहीं कर पाई थी वो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने किया, फाइनल में रचा इतिहास

अमेरिका में आव्रजन का लाभ उठाने के लिए कराना होगा बायोमेट्रिक; डीएनए सैंपल भी होगा जरूरी, डीएचएस ने रखा नया प्रस्ताव –

पूर्व मंत्री के पिता के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

हार्ट अटैक से राेडवेज ड्राइवर की माैत





