रायगढ़, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण मनाने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक रायगढ़, दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में शुक्रवार देर शाम से पूरे जिले में ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
यातायात पुलिस और विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीमों ने अभियान के दौरान शहर चौक-चौराहों, बाईपास और प्रमुख मार्ग में वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें 31 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा। सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर आज शनिवार को न्यायालय पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि शराब के नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाना गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनता है, इसलिए यह अभियान विशेष रूप से त्योहार को देखते हुए चलाया गया।
धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ड्रिंक एंड ड्राइव पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई का कठोर प्रावधान है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि त्योहार के अवसर पर जिम्मेदारी से वाहन चलाएं और स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
यहां हर मर्द को करनी पड़ती हैˈ दो शादी, इनकार करने पर हो जाती है जेल
पहले पत्नी को नशा दिया फिर चालूˈ किया कैमरा और बुला लिया दोस्त… जानिए इस खौफनाक साजिश की पूरी कहानी
Donald Trump-Vladimir Putin Meeting: डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमिर पुतिन की बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शामिल होंगे?, अमेरिका के अफसरों ने दिया इसका जवाब
पिछले साल बच गए थे इस सालˈ शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान
रोहित शर्मा तेजी से आपसे मैच छीन लेते हैं : आदिल रशीद