नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संगठित वाहन चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश कर एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित चांद बाग, दिल्ली से पकड़ा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो चोरी की गई गाड़ियां, डुप्लीकेट चाबियां और एक ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (ओबीडी) स्कैनर बरामद किया है। जिसका इस्तेमाल चोरी की गाड़ियों की नकली चाबियां बनाने में किया जाता था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय यादव ने शनिवार को बताया कि जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दुबई में बैठे कुख्यात अपराधी अमीर पाशा द्वारा संचालित किया जा रहा है। पाशा का गैंग दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता है। गैंग के सदस्य कंप्यूटर आधारित स्कैनिंग डिवाइस और की-प्रोग्रामिंग मशीन की मदद से गाड़ियों का ईसीएम कोड हैक कर नई चाबी तैयार कर लेते थे। अब तक की जांच में इस गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 17 चोरी की गाड़ियां बरामद हुई हैं।
डीसीपी के अनुसार विकासपुरी इलाके से चोरी हुई एक गाड़ी की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित मुस्तफाबाद में छुपा हुआ है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया। जांच में आरोपित की पहचान चांद बाग निवासी रिजवान (27) के रूप में हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपित रिजवान पहले से ही वाहन चाेरी और एटीएम चोरी के 4 मामलों में वांछित है। वह अपने सौतेले पिता ताज मोहम्मद और अफज़ाल के साथ मिलकर अब तक 25-30 गाड़ियां चोरी कर चुका है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
नंदी के कान` में ऐसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल
100 रोटी 6` देसी मुर्गे 10 लीटर दूध अकेले चट कर जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
जीरा और केले` के इस अद्भुत मिश्रण से 10 गुना तेज़ी से पेट की चर्बी पिघलेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे
ये साधारण सा` दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
यात्रा प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड