उदयपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran). Police Station ऋषभदेव ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेशनल हाइवे पर रात के समय कार चालकों और राहगीरों से लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ छह वारदातों का खुलासा किया है.
थाना प्रभारी भरत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी व आसूचना के आधार पर बिलख गडावत के जंगलों में दबिश देकर तीन अभियुक्त — विशाल मीणा (22), सोहनलाल मीणा (22) और निखिलनाथ जोगी (19) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने अपने अन्य साथियों अजय मीणा, साहिल मीणा और सौरभ मीणा के साथ मिलकर कई वारदातें करना कबूल किया.
प्रकरण 264/2025 में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 2 नवंबर की रात दर्शन वेद नामक व्यक्ति आम्बाघाटी मोड़ के पास पैदल जा रहा था, तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोक पर हमला कर उसके गले की सोने की चेन, दो मोबाइल फोन, 18 हजार रुपये नकद और बैग लूट लिया.
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पिछले एक सप्ताह में कई वारदातें की थीं—
29 अक्टूबर: एनएच 48 पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर 50,000 रुपये चोरी.
31 अक्टूबर: परसाद कस्बे में दुकान के ताले तोड़कर लैपटॉप और नकदी चोरी.
1 नवंबर: जीएसएस के पास दो व्यक्तियों को तलवार से डराकर मोटरसाइकिल और नकदी लूट.
2 नवंबर: आम्बाघाटी मोड़ के पास दर्शन वेद पर हमला कर चेन, मोबाइल और नकदी लूटना.
3 नवंबर: खैरवाड़ा सर्कल के मानापाडा गांव में किराना दुकान का ताला तोड़कर 15,000 रुपये व सामान चोरी.
26 अक्टूबर: Gujaratी परिवार से सोने की अंगूठी और नकदी लूटना.
आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रात के समय शराब पीकर दो मोटरसाइकिलों पर निकलते थे और तलवार व चाकू की मदद से नेशनल हाइवे 48 पर राहगीरों को डराकर लूटपाट करते थे. लूटे गए पैसों से शराब पार्टी और बाइक रेसिंग करना उनका नियमित तरीका था.
गिरफ्तार आरोपीविशाल पिता बाबूलाल मीणा, निवासी बिलख गडावत, थाना ऋषभदेव.
सोहनलाल पिता बाबूलाल मीणा, निवासी बिलख गडावत, थाना ऋषभदेव.
निखिलनाथ पिता रमेशनाथ जोगी, निवासी थाणा गांव कच्ची बस्ती, थाना ऋषभदेव.
You may also like

बिहार चुनाव 2025: NDA में 7 फीसदी वोट जुड़ने से भोजपुर-बक्सर में प्रदर्शन बेहतर, अब रोहतास- कैमूर की 11 सीटों पर नजर

टी20 में भारत के आगे भीगी बिल्ली बन जाता है ऑस्ट्रेलिया, रिकॉर्ड देखकर आपको भी नहीं होगा भरोसा

घर में रखी चांदी पर भी मिलेगा लोन, यहां जानें कितनी मात्रा तक गिरवी रख सकते हैं?

पीएम मोदी की सीतामढ़ी में जनसभा, भारी भीड़ में गूंजे 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' के नारे

छात्रा कोˈ एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबर कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा﹒




