राजगढ़, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में नवरात्र महोत्सव के सातवे दिन Monday को हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में नगरवासियों द्वारा मां शीतला माता मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ मंशापूर्ण वैष्णोंदेवी मंदिर तक 121 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई. शहर व ग्रामीण क्षेत्र के हजारों श्रद्वालु महिला, पुरुष और युवक-युवतियां हाथों में मां की चुनरी लेकर श्रद्वाभाव के साथ धार्मिक यात्रा में शामिल रहेे.
चुनरी यात्रा मातामंड मौहल्ला स्थित मां शीतला मंदिर से प्रारंभ हुई, जो शहर के सुठालिया रोड़, एबी रोड़, पीपल चैराहा से होते हुए मां वैष्णों देवी मंदिर पहुंची. भक्तजनों ने मंदिर पहुंचकर मां वैष्णों देवी को आस्था और श्रद्वा के साथ चुनरी अर्पित की साथ ही देवी मां से देश-दुनिया और घर की खुशहाली के लिए सुख-समृद्वि की कामना की. धार्मिक चुनरी यात्रा का नगर में जगह-जगह सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर सत्कार किया. चुनरी यात्रा के आयोजन में लोगों में विशेष उत्साह देखा गया. चुनरी यात्रा में हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष प्रिंस छावड़ा, नपाध्यक्ष लीलादेवी कुशवाह, यात्रा संयोजक रुचि बड़ोने, सह संयोजिका वर्षा मंगल, लाडकुंवर केलवा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, संरक्षक मुकेश सेन, चंद्रकांत त्रिपाठी, धर्मेन्द्र शर्मा, संतोष शिवहरे, दिलबर यादव, जगदीश पंवार,गोपाल बादशाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी तादाद में श्रद्वालु शामिल रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
अक्टूबर में LPG सिलेंडर सस्ता होगा या महंगा? त्योहारों से पहले आ सकती है बड़ी खबर!
ट्रंप के 'ग़ज़ा प्लान' को अमल में लाने में ये मुश्किलें आ सकती हैं सामने
जोधपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी का पर्दाफाश, 1 दिन में 25 लाख का टर्नओवर देख दंग रह गई पुलिस
Women World Cup: श्रेया घोषाल की मधुर आवाज ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध... राष्ट्रगान से गूंज उठा स्टेडियम, वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत
ललिता पवार: 700 फिल्मों की अदाकारा का दुखद अंत