देवरिया, 16 मई . सदर कोतवाली क्षेत्र में आज सड़क पार करते समय एक बालक जो अपने चाचा के तिलक में घर पहुंचा था. चार पहिया वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दिया.
सदर कोतवाली क्षेत्र के मलकौली के रहने वाले कार्तिक (4) पुत्र दीपक गुप्ता और माँ प्रीति और बहन सौम्या तिलक में आए थे. सवारी गाड़ी से दरवाजे के सामने उतरे. देवरिया-बेलडार मार्ग इजरही चौराहे पर सड़क पार करते समय तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल होने पर परिवार के लोगों ने इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी, एसडीएम सदर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही हैं. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है .
/ ज्योति पाठक
You may also like
श्रीनगर, गांदरबेल और हिंदवाड़ा में कई ठिकानों पर एसआईए ने मारा छापा
'उसे कप्तान मत बनाओ'- जसप्रीत बुमराह को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
हिमाचल सहकारी बैंक से 11.55 करोड़ की ऑनलाइन ठगी, बैंक सर्वर हैक कर दो दिन में उड़ाई रकम
India-US Trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर आज से बातचीत, शून्य टैरिफ लागू करने का ट्रंप करते रहे हैं दावा
job news 2025: कांस्टेबल के पदों के लिए कर सकते हैं आप भी आवेदन, आज हैं लास्ट डेट