– राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में बांटी जा रही खाद
रीवा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं द्वारा खाद का लगातार वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि जिले को खाद की रैक लगातार प्राप्त हो रही है। निजी विक्रेताओं और सहकारी समितियों को आवंटित खाद राजस्व अधिकारियों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में वितरित की जा रही है। खाद का लगातार वितरण जारी रहेगा। किसान अपनी एक सप्ताह की आवश्यकता के अनुसार खाद का उठाव करें।
अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को गुप्ता खाद भंडार सेमरिया बीना खाद भंडार हरदुआ, इफको बाजार खाद भंडार मंनगवा तथा बड़ा गांव सहकारी समिति में खाद का वितरण किया गया। इसी तरह सहकारी समिति बम्हनी सहकारी समिति सेमरिया सहकारी समिति सोहागी तथा इफको बाजार खाद भंडार में भी खाद का वितरण किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब`
गाड़ी का नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज जान लें पूरा प्रोसेस`
ये है दुनिया की सबसे अमीर और सुंदर क्रिकेटर 5 साल में टूटी शादी। कम उम्र के खिलाड़ी से है संबंध`
बांग्लादेशी महिला की कहानी: भारत में अवैध प्रवेश और फर्जी पहचान पत्र का खुलासा
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 28 अगस्त 2025 : आज पंचमी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय