रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच शुक्रवार की सुबह जिले के रातु से बुढ़मू जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित होचर कोकरे टांड़ के पास मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों साजन अंसारी और अमित गुप्ता को गोली लगी है.
वहीं, पुलिस ने मौके से आठ पिस्टल, 50 गोली, एक बोलेरो वाहन, एक यामहा वाहन, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पांच मोबाईल फोन बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधियों में साजन अंसारी, अमित गुप्ता, आतिश दास और देवानंद दास शामिल हैं. साजन अंसारी के खिलाफ 12 मामले दर्ज है, अमित गुप्ता के खिलाफ चार, आतिश दास के खिलाफ 13 और देवानंद दास के खिलाफ एक मामला दर्ज है. यह जानकारी एसएसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार की देर शाम प्रेस वार्ता कर दी.
एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ अपराधी खलारी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.
पुलिस की टीम जैसे ही होचर कोकरे टांड़ इलाके में पहुंची अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस के जरिये भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को गोली लगी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों` चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठाते` फूल जाएंगी आपकी सांसे देखें तस्वीरें
11 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : कार्यक्षेत्र में पाएंगे उन्नति, परिवार का मिलेगा सहयोग
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत से सांप का` जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
11 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मुश्किलों का करेंगे सामना, कार्यक्षेत्र में रहें सतर्क