हरिद्वार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राह चलते लोगों के मोबाइल झपटकर फरार होने वाले दो झपटमारों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त बाइक को भी सीज किया हैै. पुलिस ने आरोपितों के पास से छीने गए दो मोबाइल बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर को थाना सिडकुल में पुरुषोत्तम पांडे निवासी धीरवाली, ज्वालापुर ने तहरीर देकर रॉकमैन कंपनी, सिडकुल के पास से अज्ञात बाइक सवार दो व्यक्तियों द्वारा मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गयी.
आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस को गश्त के दौरान काला गेट से आईएमसी चौक की ओर से नवोदय नगर की दिशा में बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने लगे. शक होने पर पुलिस टीम ने उन्हें रोककर पूछताछ की. तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. मोबाइल की जांच करने पर वह रॉकमैन कंपनी के पास से छीना गया मोबाइल निकला. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आरोपितों के पास से बरामद बाइक को भी सीज कर दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने नाम पते प्रियांशु निवासी टीन मार्केट, रावली महदूद, थाना सिडकुल, उम्र 20 वर्ष व दीपांशु निवासी ग्राम खतौली, थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.), हाल निवासी रविदास मंदिर, रावली महदूद, सिडकुल, हरिद्वार बताए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ` घसीटते हुए अपने साथ ले गई देखें Video
UTI और STD: जानें इन दोनों स्वास्थ्य समस्याओं के बीच का अंतर
बहुत कम लोग जानते हैं कि महिलाएं भी` कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है
क्या बीयर पथरी के इलाज में मददगार है? जानें सच्चाई
BRO Vacancy 2025: सीमा सड़क संगठन में निकली 500+ पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI वाले न छोड़े मौका, देखें फॉर्म डेट