मीरजापुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम रैपुरिया स्थित हाइवे सर्विस रोड किनारे सोमवार की शाम अरहर के खेत में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर नरायनपुर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
चौकी इंचार्ज नरायनपुर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि मृतका की शिनाख्त रेखा बिंद (22), पुत्री अमरनाथ बिंद, निवासी ग्राम चंद्रताली के रूप में हुई है। उसकी शादी चार माह पूर्व अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदीपुर में हुई थी।
ग्रामीणों के अनुसार सोमवार सुबह मृतका के परिजन बोलेरो से उसे नरायनपुर लाए थे और बीमारी की बात कही थी। वहीं मृतका के पति राजेश बिंद ने डायल-112 पर फोन कर पत्नी की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। इसके बाद परिजनों ने घर में ताला बंद कर दिया और फरार हो गए।
पुलिस ने सुबह से ही श्मशान घाट और रैपुरिया क्षेत्र में खोजबीन की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शाम को ग्रामीणों की सूचना पर शव अरहर के खेत में मिला। शव को चेकदार चादर से ढका गया था और झाड़ियां तोड़कर छुपाने का प्रयास भी किया गया था।
बताया जाता है कि रेखा अपने दो भाइयों में एकलौती बहन थी। शादी के बाद भी वह किसी कारणवश ससुराल में नहीं रह रही थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई और परिजन शव को खेत में फेंककर क्यों फरार हो गए।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
दिवाली से पहले सोने की कीमतों में आग! क्या हैं आज के ताजा भाव?
ट्रम्प की टैरिफ तलवार: एप्पल का नया iPhone आज होने वाला है लॉन्च, लेकिन कीमतें आसमान छूने को तैयार!
Tata Curvv खरीदने पर होगी बंपर बचत, जानें GST घटने से कितनी कम हुई इसकी कीमत
कौन बनेगा देश का अगला नया उपराष्ट्रपति; राधाकृष्णन या सुदर्शन?
पति से मिला धोखा तो वापस इंडस्ट्री में लौटीं कंगना, अब काली ड्रेस पहन कहर ढाया, देख नहीं लगेगा मां भी हैं हसीना