हिसार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के गणित विभाग में विश्व सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में दो रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस वर्ष की इस दिवस की थीम
‘क्वालिटी स्टेटिसटिक्स एंड डेटा फॉर एवरीवन’ है. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया
और अपने सांख्यिकी ज्ञान का प्रदर्शन किया.
विभागाध्यक्ष प्रो. मुकेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रस्तुति
और डेक्लामेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी विश्लेषणात्मक
और समस्या-समाधान कौशल का प्रदर्शन किया. उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना
की. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और उन्हें आगे सांख्यिकी
में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
छोटे बच्चों और साधु-संतों का नहीं किया जाता अंतिम संस्कार,` जानकर होगी हैरानी
भूपेन हज़ारिका की पुण्यतिथि विशेष रूप से मनाई जाएगी, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
राजभवन में राज्यपाल आचार्य ने काति बिहू पर जलाया दीप
दीपावली काे लेकर जिला अस्पताल का बर्न वार्ड पूरी व्यवस्थाओं के साथ है तैयार : सीएमओ
जिलाधिकारी की संवेदनशीलता से दिव्यांग को मात्र दाे घण्टे में उपलब्ध करायी गयी पेंशन और आधार कार्ड