बीकानेर, 4 मई . रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और रोटरी क्लब बीकानेर अपराइज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित “ड्रीम टू रियलिटी 2.0” कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई. यह आयोजन 11 मई को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा, जिसका उद्देश्य चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निधि एकत्र करना है.
पत्रकार वार्ता में सह प्रांतपाल डॉ. मनोज कुड़ी, आयोजन चेयरमैन डॉ. विकास पारीक, क्लब अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल और संयोजक राजेश बवेजा सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम की जानकारी दी. इसमें प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी प्रेरणादायी उद्बोधन देंगी.
वरिष्ठ रोटेरियन विपिन लड्ढा ने बताया कि यह केवल एक आध्यात्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज सेवा के प्रति रोटरी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इससे प्राप्त निधि का उपयोग स्थानीय स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण में होगा.
एमजीएसयू ऑडिटोरियम में 1000 लोगों की बैठक व्यवस्था की गई है. आयोजन में कुलपति, संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर सहित कई विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.
बीकाजी और आदित्य फाइनेंशियल प्रमुख प्रायोजक हैं, जबकि एमएम ग्रुप, थेम्स प्लाइ व अन्य संस्थान सहयोगी हैं. क्लब सचिव सुनील चमड़िया ने बताया कि कई सामाजिक संस्थाओं व उद्यमियों का कार्यक्रम में योगदान है.
कार्यक्रम की सफलता हेतु रूचि दफ्तरी, नेहा ओझा, नीलम सिंघी, भूपेंद्र मिड्ढा, डॉ. पुनीत खत्री सहित अनेक लोग सेवाभाव से जुटे हुए हैं. आयोजन को लेकर शहरवासियों में उत्साह है और टिकटों की संख्या सीमित रह गई है.
/ राजीव
You may also like
जब 4 करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया था तांडव.. लगतार 100 दिनों तक सिनेमाघरों में मचा था हंगामा.. जानिए उसकी कमाई 〥
'राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेगा', अजय राय का केंद्र सरकार पर तंज
आराध्या को पैदा करने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या. लोग उड़ाते थे मजाक. ऐसे कम किया वजन 〥
भारत में खेलों में एआई क्रांति का मार्ग प्रशस्त कर रहे फैंटेसी स्पोर्ट्स: प्रो. विशाल मिश्रा का श्वेत पत्र जारी
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किया “प्राकृतिक खेती इकाई एवं मॉडल गौशाला” का लोकार्पण