जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News). प्री डीएलएड परीक्षा 2025 में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. एक मूल अभ्यर्थी ने अपने स्थान पर परिचित को परीक्षा में बैठाने के लिए सौदा तय किया था. लेकिन परीक्षा में नंबर कम आने और चयन नहीं होने पर डमी अभ्यर्थी को तय रकम नहीं दी गई. मामला अब धौलपुर पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है.
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि इस साल 1 जून को आयोजित परीक्षा में मूल अभ्यर्थी सोनू कुंतल की आईडी पर धौलपुर जिले के दिहोली गांव अतरोली निवासी हरिओम पुत्र सुरेशचंद ने परीक्षा दी थी. दोनों के बीच सौदा 23 हजार रुपये में हुआ था, जिसमें 500 रुपये एडवांस दिए गए थे.
हालांकि, परीक्षा परिणाम में सोनू कुंतल को केवल 375 अंक मिले और उसका किसी कॉलेज में चयन नहीं हो पाया. साथ ही, हरिओम ने तय अनुसार उत्तर कुंजी भी उपलब्ध नहीं कराई.
जानकारी में यह भी सामने आया कि परीक्षा का सेंटर धौलपुर के पीजी महारानी गर्ल्स कॉलेज में था, जहां हरिओम ने खुद की आईडी लगाकर परीक्षा दी थी. वह पहले भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता रहा है. सलेक्शन न होने पर मूल अभ्यर्थी ने शेष राशि देने से इनकार कर दिया.
थानाधिकारी ने बताया कि मामला धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, इसलिए एफआईआर वहीं भेज दी गई है. अब इस प्रकरण की जांच धौलपुर पुलिस करेगी.
You may also like
तीन साल पहले की थी` लव मैरिज फिर हुई तीसरे की एंट्री और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राज
सिर्फ 22 इंच की ये` खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए रक्षा समझौते पर भारत की प्रतिक्रिया
क़यामत की सबसे बड़ी निशानी पूरी हो चुकी है: मुहम्मद इक़बाल
लगातर पांच दिनों की बढ़त के बाद IREDA के शेयर प्राइस में आगे आ सकती हैं बड़ी बाधाएं, PSU Stock में कैसे ट्रेड करें