कोलकाता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal विद्यालय सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) द्वारा शिक्षकों की रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित नई भर्ती Examination ओं के परिणाम इस महीने के अंत तक जारी किए जाने की संभावना है. ये भर्तियां उन 25 हजार 753 स्कूल नौकरियों की रद्दीकरण के बाद की जा रही हैं, जिन्हें इस वर्ष की शुरुआत में सर्वोच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया था.
सूत्रों के अनुसार, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लिखित Examination एं दो चरणों में सात और 14 सितंबर को आयोजित की गई थीं.
आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हमारा लक्ष्य इस महीने के अंत तक परिणाम घोषित करने का है ताकि अगले महीने से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू की जा सके.
आयोग की योजना के मुताबिक साक्षात्कार की प्रक्रिया नवंबर में प्रारंभ होगी और पूरी भर्ती प्रक्रिया वर्ष के अंत तक पूरी कर ली जाएगी. सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि यह नियुक्ति प्रक्रिया 31 दिसंबर तक समाप्त हो जानी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरुआत में सर्वोच्च न्यायालय की एक पीठ ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश को बरकरार रखा था, जिसमें 2016 के डब्ल्यूबीएसएससी पैनल की पूरी सूची को रद्द कर दिया गया था. अदालत ने यह भी कहा था कि राज्य सरकार और आयोग दोषी तथा निर्दोष उम्मीदवारों को अलग करने में असफल रहे, जिसके कारण पूरी सूची को अमान्य घोषित करना पड़ा.
विपक्षी दलों के साथ-साथ निर्दोष उम्मीदवारों के एक वर्ग ने राज्य सरकार पर यह आरोप लगाया था कि सरकार जानबूझकर दोषी और निर्दोष उम्मीदवारों को अलग करने से बच रही है ताकि उन लोगों को संरक्षण मिल सके जिन्होंने कथित रूप से पैसे देकर नौकरियां हासिल की थीं.
हालांकि, नई भर्ती Examination ओं से ठीक पहले आयोग ने उन उम्मीदवारों की एक सूची जारी की थी जिन्हें दोषी उम्मीदवार के रूप में चिह्नित किया गया है, परंतु इस सूची की प्रामाणिकता को लेकर संदेह भी जताया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां