जींद, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । सफीदों स्थित पानीपत रोड पर हैचरी इंडस्ट्रीज में काम करने के दौरान करंट लगने से एक मैकेनिक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को जोरदार झटका लगा। जिसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि फैक्टरी मालिक की लापरवाही के कारण उसके बेटे की मौत हुई है। शहर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
सफीदों निवासी देवेंद्र सफीदों के पानीपत रोड पर हैचरी इंडस्ट्रीज में मैकेनिक का कार्य करता था। फैक्टरी में हैचरी में प्रयोग होने वाले पंखों को बनाया जाता है। बुधवार को देवेंद्र अपने सहयोगी गांव खेड़ाखेमावती निवासी रामबीर के साथ कार्य कर रहा था। उसी दौरान दोनों को जोरदार करंट का झटका लगा। कार्यस्थल पर मौजूद सहयोगियों द्वारा दोनों को नागरिक अस्पताल सफीदों ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि रामबीर की हालात को खतरे से बाहर बताया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।
गुरूवार को मृतक के पिता शमशेर ने आरोप लगाया कि फैक्टरी मालिक की लापरवाही के कारण उसके बेटे की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को बारिश होने के कारण फैक्टरी की बिजली बंद थी। जिसे अचानक चालू कर दिया गया। जिससे करंट लगने से उसके बेटे की मौत हो गई। शमशेर की शिकायत पर शहर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना सफीदों प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत ठीक है। मृतक के पिता ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ शिकायत दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
जम्मू कश्मीर में अशोक चिन्ह की तोड़फोड़ पर सियासी बवाल शुरू
फर्जी बिजली बिल के नाम पर ठगे जा रहे उपभोक्ता, भ्रष्ट अफसरों पर हो कार्रवाई : अजय राय
भारतीय सेना ने उदयपुर की अयाद नदी में फंसे व्यक्ति को ड्रोन की मदद से बचाया
पश्चिम मध्य रेल से पूजा स्पेशल ट्रेनों की 80 सेवाएं चलेगी, 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स की अधिसूचना जारी
लोहारू स्टेशन का तीव्रता से हो रहा पुनर्विकास-कार्य, हेरिटेज लुक के साथ यात्रियों को जल्द मिलेंगी सुविधाएं