रांची, 22 अप्रैल( हि.स.). पुलिसकर्मियों की ओर से जिन मामलाें में गवाही नहीं दी गयी और गवाही नहीं हाेने से आरोपितों को सजा नहीं हुई, ऐसे मामलाें की समीक्षा की जायेगी. ये बाते मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान एडीजी अभियान संजय आंनद लाठकर ने कही.
पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लैंगिक अपराध और पॉक्सो एक्ट से संबंधित लंबित कांडों, सीपीएमएस एप्लीकेशन की ओर से साक्षियों को कोर्ट उपस्थित होने को लेकर बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में एडीजी ने महिलाओं के विरूद्ध होने वाले लैंगिक और पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज काण्डों के निर्धारित समय सीमा के अंदर मामलाें के निष्पादन काे लेकर चर्चा की. जिन जिलों के निष्पादन स्तर में कमी पायी गयी, उन जिलों के एसपी को कांड के निष्पादन के लिए कई बिन्दुओं पर निर्देश देते हुए कांड का निष्पादन त्वरित गति से करने और जिलों में प्रतिवेदित संवेदनशील कांडो की मॉनिटरींग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जोनल आईजी और रेंज के डीआईजी को भी अपने स्तर से मानिटरिंग करने का निर्देश दिया .
बैठक में जोनल आईजी, सभी रेंज और रेल डीआईजी के अलावा जिले के एसपी शामिल हुए थे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
'जाओ, मोदी को बता देना…', पहलगाम में पति को मारने के बाद बोले आतंकी, पीड़िता ने बताई आपबीती….
शव ले जाते वक्त क्यों कहा जाता है राम नाम सत्य है? जानें' ι
आखिर सिर पर पल्लू क्यों ढंका जाता है? क्या है इसके पीछे की वजह, जानिए' ι
शादी के कार्ड पर दूल्हे ने दुल्हन के लिए लिखवाई ऐसी चीज, दावत में आने से पहले सोच में पड़ गए मेहमान….
अमेरिका, रूस, यूएई, ईरान ने की पहलगाम हमले की निंदा, भारत के साथ व्यक्त की एकजुटता