बोकारो, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । विस्थापित अधिकार मंच और जिला कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में, इंडिया गठबंधन के समर्थन से सोमवार को सैकड़ों विस्थापितों ने बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय का घेराव किया।
मौके पर उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन का उद्देश्य बोकारो इस्पात संयंत्र से विस्थापित ग्रामों को पंचायती राज प्रणाली में शामिल करने की मांग को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना था। विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शन किसी एक दिन का नहीं, बल्कि पिछले 60 वर्षों से जारी उपेक्षा और अन्याय का परिणाम है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1964 में संयंत्र की स्थापना के दौरान विस्थापितों ने राष्ट्र निर्माण के लिए स्वेच्छा से जमीन दी, लेकिन आज तक उनके गांव न तो पंचायत में शामिल हुए, न ही किसी नगर निकाय में। परिणामस्वरूप, करीब 50 हजार लोग बुनियादी सुविधाओं और सरकारी योजनाओं से वंचित हैं।
प्रदर्शनकारियों ने बोकारो उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिस पर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक ने इसे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया और मांग किया कि इन गांवों को तत्काल पंचायती राज प्रणाली में जोड़ा जाए।
विधायक ने विस्थापित अपरेंटिस आंदोलन में शहीद प्रेम महतो के परिजन को नौकरी और प्रतिमा लगाने और पार्क निर्माण के लिए 20 डिसमिल भूमि के आवंटन की भी मांग दोहराई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो विस्थापित फिर से बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के कई नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में विस्थापित नागरिक उपस्थित थेे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'