लोहरदगा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के सलगी पंचायत के खम्हार गांव में धान कुटाने आई महिला की धान कुटने वालें मशीन में फंसने से मौत हों गई . किस्को थाना क्षेत्र के दुधमटिया गांव निवासी दिवंगत महेंद्र गंझू की पत्नी पुनम देवी sunday को कुड़ू थाना क्षेत्र के खम्हार गांव निवासी अजय गंझू और रमेश गंझू के घर धान कुटवाने आई थी. मशीन को चालू करने के बाद मशीन संचालक घर से बाहर दूसरे स्थान पर चला गया था. महिला पुनम देवी मशीन में धान डाल रहीं थी इसी बीच महिला का साड़ी मशीन में फंस गई तथा महिला मशीन से लिपटती चली गई. महिला के सिर और पूरे शरीर में गंभीर चोंट लगने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
लगभग आधा घंटा बाद मशीनp संचालक मौके पर पहुंचा तो घर के अंदर का नजारा देखते ही उसके होश उड़ गया. मशीन बंद करने के बाद महिला के शव को मशीन से बाहर निकाला और आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस खम्हार गांव पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के पति महेंद्र गंझू का पहले ही मौत हों चुकी हैं. महिला किसी तरह मजदूरी करते हुए तीनों बच्चों की परवरिश कर रही थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
Diwali 2025: पूजा के लिए मिलेंगे ये तीन शुभ मुहूर्त, मिलेगा धनधान्य और सुख-समृद्धि का वरदान
बलोचिस्तान में बीएलए के हमले: तीन पाक सैन्य अधिकारी ढेर, विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या, लेवी बल ने किया विरोध प्रदर्शन
रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो` क्या देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध
दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींचने वाला गिरफ्तार
एक देशी कट्टा व करतूस, 2.18 लाख बरामद