अनूपपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस ने शुक्रवार को पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी वाजिद खान को शहडोल जिले के केशवाही से गिरफ्तार कर पकड़ा और जेल भेज दिया. आरोपी 3 मई से फरार था.
कोतमा पुलिस के अनुसार एक घर पर पुलिस की दबिश के बाद दर्ज किया गया था. उस घर से एक देसी बंदूक बरामद हुई थी, जिसे वाजिद खान ने किराए पर लिया था. वाजिद खान और उसके साथी पशु तस्करी में शामिल थे. वाजिद खान के खिलाफ कोतमा में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में कुल पांच आरोपी नामजद किए गए थे, जिनमें से चार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वाजिद खान पांचवां और अंतिम फरार आरोपी था. जो Uttar Pradesh का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शहडोल जिले के केशवाही आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

देश में 2013 के बाद नहीं हुआ कोई बड़ा आतंकी हमला... अजीत डोभाल का बड़ा बयान

भारत की राजधानी का बदलेगा नाम! जान लीजिए इंद्रप्रस्थ का इतिहास, दिल्ली कब और कैसे बनी देश की राजधानी?

Aurton Ki Mandi: इस जगह लगती हैं औरतों की मंडी, मात्र 4 हजार में बिक जाती हैं वर्जिन लड़कियां, नर्क से भी बदतर होते हैं हालात

Tulsi Vivah 2025 Vidhi And Puja Samagri : तुलसी विवाह संपूर्ण विधि और पूजा सामग्री लिस्ट यहां पढ़ें

Shreyas Iyer Discharged From Hospital : श्रेयस अय्यर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, अभी कुछ दिन फॉलोअप के लिए सिडनी में ही रहेंगे




