शिमला, 17 मई . हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने एक माह के बछड़े के साथ अप्राकृतिक यौन कृत्य किया. यह अमानवीय घटना बालूगंज थाना अंतर्गत साधुपुल इलाके की है. बछड़े की मालकिन ने पुलिस को शिकायत दी है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि देर रात उनके घर के पास अचानक उनका कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा. शक होने पर वह अपनी बेटी के साथ बाहर निकलीं तो देखा कि उनकी गौशाला के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि हो रही थी. जैसे ही वे पास पहुंचींतो एक अज्ञात शख्स गौशाला से बाहर आया और उन्हें धक्का देकर मौके से फरार हो गया.
इसके बाद जब उन्होंने गौशाला के भीतर जाकर देखा तो बछड़े की हालत देख कर उन्हें संदेह हुआ कि उसके साथ यौन हिंसा हुई है. उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस थाना को सूचित किया. पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और बछड़े का मेडिकल परीक्षण किया.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 333 बीएनएस और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1968 की धारा 11 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए?
नैनीताल में पिता-पुत्री की विषपान से संदिग्ध मौत
मंगल ने बदली अपनी चाल, 21 सालो तक इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे पवन पुत्र, बनाएंगे मालामाल
राजपूती शान और मुगलिया ठाठ का संगम है आमेर किला! शीश महल से लेकर गुप्त सुरंगों तक वीडियो में देखिये हर कोना विस्तार से
RCB vs KKR Probable Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI