कोलकाता, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े ‘दागी’ यानी अयोग्य शिक्षकों की सूची एक बार फिर लंबी हो गई है। शनिवार देर रात स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) ने सुप्रीम कोर्ट के दबाव में जो सूची जारी की थी, उसमें रविवार तड़के दो और नाम जोड़े गए। इनमें एक नाम है उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा से तृणमूल कांग्रेस विधायक हमीदुल रहमान की बेटी रोशना बेगम का।
रोशना का नाम 2022 में भी अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची में सामने आया था। वेबसाइट पर रोल नंबर और विवरण के साथ प्रकाशित सूची में उन्हें फिर से “अयोग्य” शिक्षकों की श्रेणी में चिह्नित किया गया है। रोशना कालीगंज हाईस्कूल में पढ़ा रही थीं।
इस सूची में सिर्फ विधायक की बेटी ही नहीं, बल्कि कई प्रभावशाली नेताओं से जुड़े नाम भी हैं। इनमें सबसे प्रमुख है पूर्व मंत्री परेश अधिकारी की बेटी अंकिता अधिकारी। अंकिता की नियुक्ति पहले ही 2022 में तत्कालीन कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत गांगुली ने रद्द कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी बाद में उनके पक्ष में राहत देने से इनकार कर दिया था और उनकी नियुक्ति को “संदेहास्पद” करार दिया था।
——-
स्थानीय नेताओं और परिषद सदस्यों के नाम
सूची में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय स्तर के कई नेताओं के नाम भी सामने आए हैं। इनमें पिंगला के जलचक पंचायत क्षेत्र के तृणमूल क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय माझी, पार्टी की काउंसिलर कुहेली घोष और प्रियंका मंडल का नाम शामिल है।
एसएससी की ओर से जारी यह सूची शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेताओं और उनके परिजनों की संलिप्तता को एक बार फिर उजागर करती है। सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद आयोग ने यह सूची जारी की है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
किन्नरों ने स्टेशन पर इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा, ट्रेन में वसूली से रोकने पर बवाल!
UCO Bank की एफडी स्कीम: ₹2 लाख जमा पर पाएं ₹28,200 तक फिक्स्ड ब्याज, जानें पूरी डिटेल
पति को छोड़ा, बिना तलाक दूसरी शादी! पुलिस ने महिला और पिता पर ठोकी चार्जशीट
चूहों ने कुतर दिए नवजातों के हाथ, NICU में मचा हड़कंप तो भागे-भागे पहुंचे डॉक्टर, स्टाफ और परिजन सहमे
मामूली विवाद पर दो समुदाय में तनाव, एसडीओ ने कराया शांत