27 नक्सलियों को मार गिराए जाने के बाद जवानों ने मनाया जश्न, बरसते पानी में जमकर नाचे
नारायणपुर, 23 मई . छत्तीसगढ़ के सबसे दुर्गम एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर के अबूझमाड़ के गोटेर से डीआरजी के वीर जवानों का देररात बरसात के बीच नारायणपुर जिला मुख्यालय में लोगों ने भव्य स्वागत किया. जवानों की आरती उतारी गई. रंग-गुलाल लगाने के पुष्पवर्षा की गई. ऐसा लगा मानो शहर में दिवाली से पहले ही रोशनी और उत्साह का पर्व आ गया हो. इस स्वागत काे देखकर जवान भी देर रात बरसते पानी में जमकर नाचे.
उल्लेखनीय है कि जवानों ने 12 करोड़ रुपये से अधिक के इनामी 27 खूंखार नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर एक ऐतिहासिक सफलता अर्जित की. अबूझमाड़ जैसे इलाकों में इस तरह की बड़ी कार्रवाई इस बात का संकेत है कि नक्सलवाद की जड़ें अब उखड़ने लगी हैं. जवानों के हौसले बुलंद हैं और जनता का समर्थन उनके साथ है.
एक समय था जब बस्तर में बड़े हमले के बाद नक्सली शवों पर नाचकर उत्सव मनाते थे. नक्सलियाें ने झीरम में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा को मारकर भी ऐसा किया था. अब बस्तर में परिस्थिति बदल चुकी है. लगातार नक्सलियों को मारा जा रहा है और जवान अब नाचकर अपनी जीत का उत्सव मना रहे हैं. ऐसा ही दृश्य गुरुवार देर रात नारायणपुर में दिखाई दिया, जब नक्सलियाें के शीर्ष लीडर बसव राजू को मार गिराने के बाद अभियान से वापस लौटे डीआरजी जवानों का स्वागत किया. डीआरजी जवानों ने सफलता का उत्सव सारी रात नाच–गाकर मनाया. तेज बारिश भी इस उत्सव में बाधा नहीं डाल पाई. जवान बीच सड़क में उतर कर भारत माता के जयकारे लगाए.
————–
/ राकेश पांडे
You may also like
जर्मन विदेश मंत्री ने कहा- भारत ने पहलगाम हमले के बाद जो किया वो सही थी, हम आतंक के खिलाफ हमेशा हैं साथ...
राधाकुंड में साधु भेषधारी महिला के पास मिला मेड इन पाकिस्तान पंखा, विरोध के बाद पुलिस जांच में जुटी
पापों से मुक्ति के लिए ब्रह्मांड नायक का हुआ महाभिषेक
हत्या के दोषी पुलिस पर चले 302 का मुकदमा : नायक
अनूपपुर: न्यू जोन इंडिया का पावर प्रोजेक्ट बना किसानों की आशाओं का प्रतीक