Next Story
Newszop

राष्ट्रीय पक्षी मोर का गुलेल से शिकार कर दी मौत, आरोपित गिरफ्तार

Send Push

फिरोजाबाद, 23 मई . थाना नारखी पुलिस टीम ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर का गुलेल से शिकार कर मारने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में अभियान चलाया जा रहा है. इसी के क्रम में थाना प्रभारी नारखी मनोज कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को क्षेत्र में गश्त पर थे. उन्होंने सूचना पर राष्ट्रीय पक्षी मोर का गुलेल से शिकार कर उसे मार देने वाले अभियुक्त गिरेन्द्र गिहार पुत्र स्व0 जयराम गिहार को गौंछ का बाग तिराहा से गिरफ्तार किया है. वह गिहार कालोनी शिकोहाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने इसके विरुद्ध थाना नारखी पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

/ कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now