Next Story
Newszop

सैफ अंडर 17 महिला चैम्पियनशिप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा

Send Push

नई दिल्ली, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय अंडर-17 महिला टीम के मुख्य कोच जोकिम एलेक्जेंडरसन ने रविवार को सैफ अंडर-17 महिला चैम्पियनशिप भूटान 2025 के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की। चैम्पियनशिप 20 से 31 अगस्त तक भूटान की राजधानी थिम्फू में आयोजित होगी।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रविवार को बताया कि एलेक्जेंडरसन अब अंडर-17 टीम का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में भारतीय अंडर-20 टीम को दो दशकों में पहली बार एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप के क्वालिफाई कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सैफ अंडर-17 महिला चैम्पियनशिप में चार टीमें (भारत, भूटान, नेपाल और बांग्लादेश) एक डबल राउंड-रॉबिन लीग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 अगस्त को नेपाल के खिलाफ करेगी। इसके बाद बांग्लादेश (22 अगस्त), भूटान (24 और 27 अगस्त), नेपाल (29 अगस्त) और अंत में बांग्लादेश (31 अगस्त) के खिलाफ खेलेगी। सभी मैच थिम्पू के चांगलिमथांग स्टेडियम में खेले जाएंगे।

सैफ अंडर-17 महिला चैम्पियनशिप के लिए 23 सदस्यीय टीम

गोलकीपर्स : मुन्नी, सूरजमुनि कुमारी, तम्फासना देवी कोंजेंगबाम।

डिफेंडर्स : अलीना देवी सारंगथेम, अलीशा लेंगदोह, बिनीता होरो, दिव्यानी लिंडा, एलिजाबेद लाकड़ा, प्रिया, रितु बड़ाईक, तानिया देवी टोनंबम।

मिडफील्डर्स : अभिस्ता बासनेट, अनिता डुंगडुंग, बीना कुमारी, बोनिफिलिया शुल्लाई, जुलान नोंगमैथेम, प्रितिका बर्मन, श्वेता रानी, थंडामोनी बास्की।

फॉरवर्ड्स : अनुष्का कुमारी, नीरा चानू लोंगजम, पर्ल फर्नांडीस, वैलैना जाडा फर्नांडीस

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Loving Newspoint? Download the app now