कोलकाता, 22 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं. सोमवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के हाथों मिली 39 रन की हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए. रहाणे ने कहा कि गेंदबाज़ अच्छा कर रहे हैं, लेकिन लगातार नाकाम हो रही बल्लेबाज़ी हार की वजह है. वहीं टीम के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने भी माना कि खिलाड़ी आत्मविश्वास खो चुके हैं.
रहाणे ने बल्लेबाज़ों को ठहराया हार का ज़िम्मेदार
मैच के बाद रहाणे ने कहा, “मुझे गेंदबाज़ों से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन हमारी बल्लेबाज़ी इस पूरे टूर्नामेंट में जूझती नज़र आई है. 199 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन एक अच्छी शुरुआत की ज़रूरत थी, जो हम नहीं दे सके.”
उन्होंने आगे कहा, “जब आप बड़ा स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं, तो सलामी बल्लेबाज़ों की साझेदारी अहम होती है. यही वह क्षेत्र है, जिसमें हम पिछड़ रहे हैं. हमारी शुरुआत लगातार खराब रही है और इसका असर नतीजों पर पड़ा है.”
ब्रावो ने कहा- बल्लेबाज़ खो चुके हैं आत्मविश्वास
टीम के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “सच्चाई यही है कि हमारी टीम ठीक से बल्लेबाज़ी नहीं कर रही है. सिर्फ आंद्रे रसेल ही नहीं, कई खिलाड़ी खराब फॉर्म में हैं. आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है, जहां अगर शुरुआत खराब हो जाए, तो खिलाड़ी आत्मविश्वास खो देते हैं. यही इस समय हमारे साथ हो रहा है.”
ब्रावो ने ये भी कहा कि रसेल को हर बार 14-15 रन प्रति ओवर की दर से बल्लेबाज़ी करनी पड़ रही है. “काम सलामी बल्लेबाज़ों और ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ों को करना है ताकि रसेल मैच समाप्त कर सकें. हम दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों का संयोजन बनाकर खेलना चाहते थे, इसी वजह से अंगकृष रघुवंशी को नीचे भेजा गया. लेकिन जब खिलाड़ी लय में ना हों, तो योजनाएं भी बेअसर हो जाती हैं.”
लगातार विफल रही सलामी जोड़ी
केकेआर के लिए सलामी जोड़ी सबसे बड़ी परेशानी रही है. इस सत्र में टीम की सलामी साझेदारी का औसत महज़ 19.00 रहा है. सोमवार को रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नारायण की नई जोड़ी भी सिर्फ पांच गेंद ही टिक पाई. रहाणे ने माना कि ये टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है.
उन्होंने कहा, “हम अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. हमें मध्य ओवरों में भी बेहतर खेल दिखाना होगा. गेंदबाज़ लगातार अच्छा कर रहे हैं, लेकिन बल्लेबाज़ों को भी ज़िम्मेदारी लेनी होगी.”
रहाणे ने जताई वापसी की उम्मीद
कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि टीम के खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं और जल्द ही नतीजे दिखेंगे. “इस प्रारूप में बहादुरी के साथ खेलना पड़ता है. पिछली बातों को भूलकर आगे देखना चाहिए. अगर आप आउट होने के बारे में सोचेंगे, तो आउट हो जाएंगे. रन बनाने की सोच रखनी होगी. मुझे यकीन है कि हमारी टीम वापसी करेगी.”
—————
दुबे
You may also like
High Alert Over Circulation of Counterfeit ₹500 Notes — Here's How to Identify a Fake
वरुथिनी एकादशी 2025: जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र
Maruti e-Vitara Electric SUV: Launch Soon With ADAS Level-2, 7 Airbags, and 500km Range
Heat Wave In MP: मध्य प्रदेश में सीधी सबसे गर्म, 12 जिलों में लू का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया क्या करें
इस राशि वाले लोगों को मंगलवार के दिन आर्थिक रूप से लाभ होगा, यह जानकर आप चौक जाएंगे।..