गुवाहाटी, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । डिमोरिया़ सम जिला अंतर्गत और सोनापुर राजस्व चक्र के विभिन्न स्थानों पर आबकारी विभाग ने अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आबकारी विभाग ने आज बताया है कि बीते गुरुवार को खेत्री पुलिस थानांतर्गत मालयबारी, पूर्व-मालयबारी और दुरुंग की चार दुकानों से अवैध रूप से बेची जा रही बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दुरुंग से मृदुल मंडल, पूर्व मालयबारी के कवींद्र कर, विभूति सरकार और हिरापार के अमल बोडो नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में भी डिमोरिया के विभिन्न हिस्सों में पान की दुकानों, गल्लामाल की दुकानों आदि में अवैध विदेशी शराब की बिक्री चोरी-छिपे होने का आरोप लगाया जा रहा है। जिसके चलते इलाके का सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। ऐसे इस अवैध शराब के अड्डों को जल्द से जल्द हटाने की स्थानीय लोगों ने मांग की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
यात्रा प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड
अमरोहा में पत्नी ने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई
2025 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
बाबा बागेश्वर ने आगरा को कहा पागलखाना, तो शहर की बेटी शबाना ने दिया करारा जवाब
सनातन धर्म ही भारत की आत्मा, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर