रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में Saturday को समाहरणालय ब्लॉक-ए के कॉन्फ्रेंस कक्ष में सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इस मौके पर उपायुक्त ने सात शिक्षकों को मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें राजू कुमार उपाध्याय (राउमवि गागी, कांके), सरोज लकड़ा (रामवि सुकुरहुद्ध, कांके), अनिल कुमार (रामवि टांगर, चान्हो), विनोद कुमार (रामवि लुन्दरी, चान्हो), अजय कुमार (रामवि लालगुटुवा, नगड़ी), सुमन किस्पोट्टा (संत जोसेफ मध्य विद्यालय, हुलहुण्डू, नामकुम) और जीवानी बागे (गोस्नर मध्य विद्यालय) के नाम शामिल हैं.
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष इसलिए है क्योंकि अब सेवानिवृत्ति के दिन ही शिक्षकों को सभी रिटायरमेंट लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि वे खुद को व्यस्त रखें. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े रहकर अपने अनुभव साझा करें, ताकि विभाग में गुणात्मक सुधार हो सके. उपायुक्त ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ्य और जीवन की नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.
विदाई समारोह के अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है?` अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए
विदेशी छात्रों को अमेरिका से बेदखल करके ही मानेंगे ट्रंप, एडमिशन को लेकर ले आए ये नया 'फरमान'
(अपडेट) मप्रः मुख्यमंत्री सोमवार को जबलपुर में करेंगे दो महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण
अनूपपुर: जिले की 3 नगर परिषद गठन नियम विरूद्ध संविलियन, कार्रवाई पत्राचार तक सीमित
भगवान परशुराम का जीवन ज्ञान, साहस और मर्यादा का अद्भुत संगम : रेखा गुप्ता